श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का शुक्रवार को तीसरे फेज का पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ,आफताब ने इस जाँच में भी सहयोग नहीं किया….

श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का शुक्रवार को तीसरे फेज का पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ। FSL की एक स्पेशल टीम ने उससे पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक पूछताछ में उसने ज्यादा सहयोग नहीं दिया। FSL के असिस्टेंट डायरेक्टर के मुताबिक, टेस्ट शनिवार तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
इससे पहले गुरुवार को उसका पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया था, लेकिन बुखार की शिकायत के बाद टेस्ट रोक दिया गया था।

श्रद्धा मर्डर केस में शुक्रवार को एक और मोड़ आ गया। हरियाणा के फरीदाबाद में सूटकेस में शव के टुकड़े मिले हैं। फरीदाबाद पुलिस की सूचना के बाद श्रद्धा मर्डर की जांच कर रही दिल्ली पुलिस वहां पहुंची है। यह बॉडी पार्ट्स श्रद्धा मर्डर से जुड़े हैं या नहीं, इसकी पहचान के लिए DNA टेस्ट भी कराया जा सकता है। दरअसल फरीदाबाद पुलिस को सूरजकुंड के जंगलों में यह बॉडी पार्ट्स मिले, ऐसा लग रहा है कि यह शव के बॉडी पार्ट्स करीब एक महीने पुराने हैं। पोस्टमार्टम के बाद यह तय हो सकेगा कि शव महिला का है या फिर पुरुष का। कुछ सेम्पल अलग रखे गए हैं, क्योंकि श्रद्धा मर्डर की जांच में लगी दिल्ली पुलिस इनका डीएनए टेस्ट करवा सकती है।