श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी अब Narco Test से सुलझेगी ! साकेत कोर्ट ने दी “नार्को जांच” की मंजूरी…

श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस की ओर से मामले की जांच निरंतर जारी है, दिल्ली पुलिस रोजाना आफताब को छतरपुर के जंगलों में लेकर जा रहा है, जहां आफताब ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को छिपाया था।

 वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से अब कहा जा रहा है कि आफताब जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, आफताब ने अब तक हत्या के हत्यार आरी को कहा छिपाया गया इसकी जानकारी अब तक दिल्ली पुलिस को नहीं दी है, इसी के साथ उसने श्रद्धा का मोबाइल फोन कहां छिपाया है इसके बारे में भी नहीं बताया है, दिल्ली पुलिस के अनुसार आफताब कभी मोबाइल फोन को मुबंई में फेंकने की बात कह रहा है तो कभी दिल्ली में।

आफताब की ओर से सहा जानकारी ना दे पाने के बाद दिल्ली पुलिस ने आफताब के नार्कों टेस्ट की इजाजत मांगी, जिसकी मंजूरी साकेत कोर्ट द्वारा दे गई है, अब जल्द ही आफताब का नार्कों टेस्ट किया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी।

जानिए क्या होता है नार्को टेस्ट ?

नार्को का परीक्षण किसी व्यक्ति से जानकारी प्राप्त करने के लिए दिया जाता है जो या तो उस जानकारी को प्रदान करने में असमर्थ होता है या फिर उसे उपलब्ध कराने को तैयार नहीं होता। किसी के मन से कोई बात निकलवाने के लिए इसका प्रयोग होता है। नार्को टेस्ट करने के लिए सोडियम पेंटोथल के इंजेक्शन की आवश्यकता होती है।