Shraddha Murder Case : श्रद्दा हत्याकांड की CBI जांच की मांग, अदालत में दायर की याचिका…

श्रद्धा मर्डर केस में रोजाना नए तरह की जानकारी सामने आ रही है, वहीं सोमवार को राजधानी के एक वकील ने श्रद्धा हत्याकांड मामले की जांच को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

दायर याचिका में दिल्ली पुलिस से CBI को क्षद्धा हत्याकांड की जांच देने की बात कही है। याचिका में कहा गया है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा जांच प्रशासनिक कर्मचारियों की कमी के साथ-साथ पर्याप्त तकनीकी और वैज्ञानिक उपकरणों की कमी के कारण प्रभावी ढंग से नहीं की जा सकती है।

याचिका में यह भी कहा गया कि दिल्ली पुलिस द्वारा की गई जांच संवेदनशील विवरण मीडिया के माध्यम से लीक किये गए हैं। किसी भी समान की बरामदगी , अदालती सुनवाई आदि के स्थान पर मीडिया और अन्य सार्वजनिक व्यक्तियों की उपस्थिति मामले में सबूतों और गवाहों के साथ छेड़छाड़ के बराबर है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने घटना स्थल को आज तक सील नहीं किया है, जहां पर हर रोज और आम लोग समेत मीडियाकर्मी लगातार पहुंच रहे हैं।

याचिका में आगे कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा की गई जांच के सूक्ष्म और संवेदनशील विवरण मीडिया के माध्यम से लीक किये गये हैं। किसी भी सामान की बरामदगी, अदालती सुनवाई आदि के स्थान पर मीडिया और अन्य सार्वजनिक व्यक्तियों की उपस्थिति मामले में सबूतों और गवाहों के साथ छेड़छाड़ के बराबर है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने घटना स्थल को आज तक सील नहीं किया है, जहां पर हर रोज आम लोग और मीडियाकर्मी लगातार पहुंच रहे हैं।