राजधानी दिल्ली के छतरपुर में हुआ श्रद्धा वालकार हत्याकांड ने पूरी राजधानी को दहला कर रख दिया था,वहीं महीनों इस मामले की जांच चलने के बाद पुलिस ने आरोपी आफताब को नवंबर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद आफताब की 5 दिन की हिरासत बढ़ाई गई और फिलहाल अभी आफताब तिहाड़ जेल में है।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने 6000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है, बता दें कि चार्जशीट में सभी गवाहों के बयान जो तकरीबन 100 से 150 के बीच है और इलेक्ट्रॉनिक फॉरेसिंक सबूत के साथ-साथ आफताब के बयान भी दर्ज है। आफताब ने अपने लिविंग पार्टनर की 18 मई को हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसके 35 टुकड़े कर 300 लीटर के फ्रिज में उसे रखा था और दिल्ली में कई जगहों पर उसके शरीर के हिस्सों को फेंका। वहीं पुलिस ने महरौली के जंगल से श्रद्दा की हड्डियां बरामद भी की थी।
