जेल में बंद नीरव मोदी को लंदन कोर्ट से झटका, 66 करोड़ चुकाने का आदेश

जेल में बंद नीरव मोदी को लंदन कोर्ट से झटका, 66 करोड़ चुकाने का आदेश

भगोड़े नीरव मोदी केस में एक बड़ी खबर सामने आई है। नीरव मोदी को लंदन हाईकोर्ट से तगड़ा झटका मिला है। कोर्ट ने नीरव मोदी से बैंक ऑफ इंडिया को वसूली करने की फैसला दिया है।

बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया ने लंदन हाईकोर्ट में एक अर्जी दायर की थी जिस पर कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने नीरव मोदी को बैंक ऑफ इंडिया को करीब 8 मिलियन डॉलर यानी 66 करोड़ रुपए देने को कहा है।

बैंक ने नीरव की दुबई स्थित कंपनी फायरस्टार डायमंड FZE से इस रकम की वसूली के लिए ही अर्जी लगाई थी। बता दें कि 2018 में नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक का घोटाला कर करीब 14 हजार करोड़ रुपए लेकर ब्रिटेन भाग गया था।

उसने बैंक से 8 किश्तों में 14000 करोड़ का लोन लिया था। फिर PNB बैंक ने नीरव मोदी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया था। इस केस में CBI जांच तक हो चुकी है। अब मामला लंदन हाईकोर्ट में है।