Shimla: यात्रियों को लेकर आ रही HRTC की बस में लगी आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

शिमला में लिफ्ट पार्किंग के पास सुबह के समय HRTC की एक बस में आग लग गई। यह बस पुजराली से शिमला की तरफ आ रही थी और इसमे 20 यात्री सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर ने यात्रियों को उतारने के लिए बस स्टॉप पर बस को रोकने के लिए ब्रेक मारे तभी अचानक से आग लग गई। गनीमत यह रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए।

बता दें कि, आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी और मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग बस के इंजन वाले हिस्से में लगी थी।

वहीं, मौके पर पहुंचे HRTC के अधिकारी ने बताया कि, यह बस साल 2012 की है। आग कैसे लगी इसकी जांच होगी और जानकारी सांझा भी की जा रही है। लेकिन प्रथम दृष्टि में लग रहा है कि इंजन में स्पार्किंग होने के कारण ये हादसा हुआ है।