नेपाल से लाए जा रहे शालिग्राम पत्थर अयोध्या पहुंचे, राम सीता की मूर्ती इन्हीं पत्थरों से बनाई जाएगी

नेपाल के गंडक नदी से निकाले गए शालिग्राम पत्थर बीती रात अयोध्या पहुंच गए हैं आपको बता दें कि अयोध्या में निर्माण हो रहे भव्य राम मंदिर के गर्भ गृह में रखी जाने वाली राम और सीता की मूर्ति इन्हीं शालिग्राम पत्थरों से बनाई जाएगी। नेपाल के गंडक नदी से निकाले गए दोनों शालिग्राम पत्थरों को मिलाकर इनका वजन लगभग 40 टन है। गोपाल गंज के रास्ते इन पत्थरों के बिहार होते हुए उत्तरप्रदेश के गोरखपुर आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनका स्वागत और पूजा की थी।

बता दें कि इन शालिग्राम पत्थरों को नेपाल की गंडक नदी से निकालने से पहले विशेष अनुष्ठान किया गया था जिसके बाद इन पत्थरों को भारत के लिए रवाना कर गया था। शालिग्राम पत्थर जहां जहां से होकर गुजरे है वहां दर्शन करने वाले लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई जगह-जगह इनकी पूजा और पुष्पवर्षा की गई।

शालिग्राम की धार्मिक मान्यता की बात करें तो शालिग्राम को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है जो किसी श्राप के कारण पत्थर बन गए थे। वही दूसरी मान्यता की बात करें तो पौराणिक ग्रंथों में माता तुलसी और भगवान शालिग्राम के विवाह का उल्लेख भी मिलता है।