Shahrukh Khan on Kanjhawala Case: पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए SRK, Meer Foundation ने दी सहायता राशि

दिल्ली के सुल्तानपुरी-कंझावला मामले में पीड़िता अंजलि सिंह के परिवार की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आगे आए हैं। नए साल की दरमियानी रात दिल्ली में हुए कंझावला केस में अंजलि सिंह की मौत हो गई थी। अंजलि के मामा प्रेम का कहना है कि उनकी मदद की गई है उन्हें पैसे भी मिल गए हैं। हालांकि उन्होंने यह बात बताने से इन्कार कर दिया है कि उन्हें कितने पैसे मिले हैं।

आपको बताए किंग खान के NGO मीर फाउंडेशन की ओर से परिवार को सहायता राशि दी गई है। मीर फाउंडेशन की आर्थिक सहायता का उद्देश्य विशेष रूप से अंजलि के मां को उनके इलाज और उसके भाई-बहन की पढ़ाई-लिखाई में मदद करना है। आपको बता दें कि SRK ने मीर फाउंडेशन की स्थापना अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एक परोपकारी संस्था के रूप में की है। वहीं बताए आपको दिल्ली के कंझावला इलाके में 1 और 2 जनवरी की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे हुए एक दर्दनाक ‘हिट एंड रन’ केस में 20 वर्षीय अंजलि सिंह की मौत हो गई थी।