Shahid Diwas 2023: आज ही के दिन भगत सिंह-राजगुरु-सुखदेव ने दिया था आजादी के लिए बलिदान, PM मोदी ने भी शहीद दिवस के मौके पर किया Tweet..

देश में शहीदों के सम्मान और उनके बलिदान को याद करने के लिए 23 मार्च के दिन को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है। आपको बता दें 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी और इसलिए 23 मार्च को इन अमर शहीदों के बलिदान को याद कर शहीद दिवस मनाया जाता है।

वहीं शहीद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों के बलिदान को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को भारत हमेशा याद रखेगा। ये ऐसे महान व्यक्ति हैं जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान दिया।