हरियाणा पंजाब में छाया कोहरा, जाने आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

हरियाणा पंजाब में छाया कोहरा, जाने आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

पहाड़ों में हुई बर्फबारी और कुछ दिन पहले हरियाणा और पंजाब में हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ना शुरू हो गई है. इसके साथ ही घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते लोगों को सुबह से समय वाहन चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो आगे भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है.

पंजाब में गिरेगा पारा

पंजाब की बात करें तो अब राज्य में घनी धुंध पड़नी शुरू हो गई है, जिससे वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. आज भी सुबह के समय कई जिलों में घनी धुंध दिखाई दी है. वहीं, आज न्यूनतम तामपान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे रात में ठंड बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के सुबह के बाद धुंध कम होने के साथ ही मौसम साफ रहेगा.

हरियाणा में बढ़ेगी ठंड़

हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने रविवार को कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया था. वहीं, आज मंगलवार को भी सुबह के समय धुंध छाई दिखी. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा हो सकता है. इसके साथ ही घना कोहरा भी छाया रहेगा.