सीनियर IAS राजेश खुल्लर की हुई घर वापसी, हरियाणा सरकार में जल्द ही मिल सकता है अहम पद

सीनियर आईएएस राजेश खुल्लर विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का पद छोड़कर स्वदेश वापस लौटआए हैं उन्होंने शुक्रवार को हरियाणा में ज्वाइन कर लिया है। हरियाणा सरकार उन्हें जल्द ही राज्य में महत्वपूर्ण पद का जिम्मा दे सकती है आपको बता दें कि वहीं आईएएस वजीर सिंह गोयत सेवानिवृत्त हो चुके हैं। गौरतलब हो कि आईएएस राजेश खुल्लर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं। राजेश खुल्लर को हरियाणा सरकार वित्त आयुक्त एवं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त कर सकती है। यह पद पिछले लंबे समय से रिक्त है।

बता दें कि आईएएस राजेश खुल्लर को वाशिंगटन डीसी में तीन साल के लिए विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया था। लेकिन राज्य सरकार के अनुरोध पर विश्व बैंक ने उनके कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही उन्हें उनके मूल स्वदेश भेज दिया है। राजेश खुल्लर की गिनती मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भरोसेमंद अफसरों में की जाती है।