जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का किया पर्दाफाश, 10 किलो IED बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने जम्मू के पुंछ जिला में रात को आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया है. पुंछ के मेंढर के गांव में सुरक्षाबलों ने 10 किलो IED और हथियार बरामद किया है.

सुरक्षाबलों ने आंतकी ठिकानों को ध्वस्त किया है साथ ही आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरु कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुंछ के उपमंडल मेंढर के कस्वलारी में बीते रात 39 राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष अभियान समूह द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया, इस अभियान में खोजी कुत्तों को भी शामिल किया गया था.

इस सर्च ऑपरेशन में एक संदिग्ध ठिकाने से करीब 10 किलो विस्फोटक, एक चीनी पिस्तौल, एक ग्रेनेड और दो डेटोनेटर बरामद किया गया. इस घटना पर मेंढर के थाना प्रभारी सज्जाद अहमद ने बताया कि संदिग्ध IED को बरामद किया है, बरामद IED को गांव के सरपंच और क्षेत्र के अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इसे नष्ट कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.