Jalandhar By Poll: जालंधर उपचुनाव को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा, पंजाब पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन विजिल’

जालंधर उपचुनाव को लेकर कल यानि बुधवार को वोटिंग होनी है। उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पंजाब पुलिस ने राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी है। वहीं, पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ मेगा एक्शन शुरू किया है।

बता दें कि, पंजाब पुलिस ने ‘ऑपरेशन विजिल’ के तहत प्रदेश भर में विशेष नाके लगाए गए है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ये ऑपरेशन अगले दिन बुधवार तक चलेगा। वहीं, इसी के साथ हर तरफ गश्त बढ़ा दी गई है ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।

आपको बता दें कि, इसी तरह अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। जगह-जगह नाके लगाए गए है और बगैर चेकिंग के किसी भी वाहन को राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। जबकि संवेदनशील जगहों पर नियमित रूप से पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सिस की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।