हरियाणा विधानसभा सत्र का दूसरा दिन: दूसरे द‍िन भी हंगामे के आसार, कांग्रेस कई मुद्दे पर घेरेगी सरकार को

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। माना जा रहा है कि पहले दिन की तरह आज भी विपक्ष सरकार पर हमलावर रहेगा। दूसरे दिन सत्र की कार्यवाही की शुरूआत प्रश्नकाल से होगी। कांग्रेस ने सदन में प्रापर्टी आईडी पर चर्चा को लेकर प्रस्ताव दिया है, जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में हंगामा होने के आसार हैं। इसके अलावा इनेलो और कुछ निर्दलीय विधायकों ने भी दूसरे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। सदन में प्रश्नकाल की कार्रवाई शुरू हो गई है।

आपको बता दें शून्य काल में भी विधायकों द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए अपने मुद्दे उठाए जाएंगे। बता दें कि पहले दिन भी सदन में जहरीली शराब से लेकर अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने और भारत जोड़ो के दौरान टूटी सड़कों से हुई परेशानी व नूंह में बिजली काटने का मुद्दा खूब गूंजा।