School Winter Vacation : पंजाब में सर्दी की छुट्टियां, 24 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, विभाग ने जारी किए आदेश

स्कूल जाते बच्चे, फोटो- गूगल

पंजाब में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड का असर दिखना शुरू हो गया है। सरकार ने सर्दियों की छुट्टियां कर दी है। हर साल की तरह से इस बार भी राज्य में 8 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे। निदेशक स्कूल शिक्षा ने आदेश जारी कर दिए हैं।

पत्र में कहा गया है कि पंजाब में सरकारी, अर्द्ध सरकारी, मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। राज्य में दिन प्रतिदिन ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। धुंध व स्मॉग के बीच बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावक भी कतराते हैं।

बढ़ भी सकती हैं छुट्टियां

अमूमन देखने में आता है कि पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण जनवरी महीने के पहले सप्ताह में राज्य में ठंड के साथ-साथ धुंध का प्रकोप भी बढ़ जाता है। घनी धुंध और स्मॉग के कारण कई बार छुट्टियां आगे भी बढ़ा जी जाती हैं। ऐसा पहले भी हो चुका है।

वैसे तो इस बार फिलहाल मौसम ठीक ही रहने का पूर्वानुमान है, लेकिन यदि ठंड और धुंध का प्रकोप बढ़ा तो पूर्व की भांति जैसे सरकार पहले भी छुट्टियां बढ़ाती रही इस बार भी छुट्टियों को आगे बढ़ा सकती है।