हरियाणा में बदला पीएम मोदी की रैलियों का शेड्यूल, जानिए क्या रहा इसका कारण

हरियाणा में बदला पीएम मोदी की रैलियों का शेड्यूल, जानिए क्या रहा इसका कारण

हरियाणा में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी दलों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस के अलावा बीजेपी के दिग्गज भी चुनावी रण में उतर चुके हैं। ऐसे में हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के शेड्यूल में एकाएक बदलाव किया गया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को अंबाला में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

अंबाला से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के स्वर्गीय पति और पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की 18 मई को पुण्यतिथि है। अंबाला पुलिस लाइन में होने वाली इस चुनावी रैली में पूर्व सांसद की तस्वीर रखी जाएगी और पीएम मोदी उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। रैली के लिए पुण्यतिथि का दिन खुद नरेंद्र मोदी ने तय किया है।

अंबाला में रैली के मायने

अंबाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का बड़ा कारण है। असल में विपक्ष की ओर से प्रचार किया जा रहा है कि अगर बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आ गई तो वह बाबा साहब आंबेडकर के बनाए संविधान को बदल सकती है। मोदी इस भ्रम को तोड़ने के लिए एससी समुदाय के लिए आरक्षित अंबाला सीट से अनुसूचित जाति के मतदाताओं को साधेंगे। साथ ही अंबाला में कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव ऊपर उठने की रिपोर्ट के बाद खुद पीएम मोदी ही अंबाला में रैली करने का फैसला लिया है।