SAvsIND:ऋषभ पंत का शानदार शतक, साउथ अफ्रीका को 212 रन का टारगेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 198 रन पर सिमट गई। ऋषभ पंत ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार शतक जमाते हुए नाबाद 100 रन बनाए।

भारत को पहली पारी के आधार पर 13 रन की लीड मिली थी। इस तरह साउथ अफ्रीका को 212 रन का टारगेट मिला है।

पंत ने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया है। यह उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला, SENA देशों में तीसरा शतक है। पंत साउथ अफ्रीका में शतक जमाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

लंच के बाद कप्तान विराट कोहली अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 29 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए। एनगिडी ने फिर रविचंद्रन अश्विन और शार्दूल के विकेट भी लिए। उमेश यादव का विकेट कगिसो रबाडा ने लिया। मोहम्मद शमी को मार्को जेन्सन ने आउट किया।