कांग्रेस और आप पर जमकर बरसे सतीश पूनिया, दोनों पार्टीयों को बताया भ्रष्टाचार का पर्यायवाची

कांग्रेस और आप पर जमकर बरसे सतीश पूनिया, दोनों पार्टीयों को बताया भ्रष्टाचार का पर्यायवाची

भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी डा. सतीश पूनिया ने जमकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और केजरीवाल प्रलोभन की राजनीति करते हैं। भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनाव के समय में जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है, लेकिन जनता इन लोगों की नीयत भांप चुकी है।

भाजपा ने दी करप्शन और कांग्रेस फ्री सरकार


पूनिया ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने करप्शन फ्री और कांग्रेस फ्री सरकार दी है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले सड़कों पर, रेलों में, खेलों में और जेलों में खर्ची और पर्ची की सरकारों की ही चर्चा रहती थी। 2014 के बाद भाजपा की सरकार ने पारदर्शी सिस्टम लागू किया और हर नागरिक को सरकार की योजनाओं से ईमानदारी से जोड़ा।

हरियाणा में मिशन 10 पूरा करेगी भाजपा

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जनता के पैसों पर डाका डाला है, अब केजरीवाल का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। इंडी गठबंधन पर बोलते हुए पूनिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ना इंडी गठबंधन सफल होगा और ना ही केजरीवाल की नीति सफल होगी। डा. पूनिया ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम और नेताओं के प्रयासों से हरियाणा में मिशन 10 को पूरा करेगी।

समस्याओं का समाधान है बीजेपी की प्राथमिकता

पूनिया ने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता समस्याओं के समाधान कराने की है। हरियाणा के भी बहुत से ऐसे मुद्दे और मसले हैं जिनका समाधान भविष्य में करना है। भाजपा लोगों के सुझाव ले रही है इसके लिए पार्टी के रथ गांव-गांव जाकर लोगों के सुझाव ले रहे हैं। लोगों के सुझावों को पार्टी अपने संकल्प पत्र में समाहित करेगी। अरविंद केजरीवाल के वायरल वीडिया पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डा. पूनिया ने कहा कि शराब घोटाले में बंद केजरीवाल वीडियो के जरिए जस्टिफाई करने का प्रयास कर रहे हैं। केजरीवाल ने जो स्कैम किया है वह उजागर हो गया है, सच्चाई सभी को पता है।