सूर्यकुमार यादव के कहने पर राजकोट पहुंचे थे सरफराज के पिता

सूर्यकुमार यादव के कहने पर राजकोट पहुंचे थे सरफराज के पिता

सूर्यकुमार यादव अगर सरफराज के पिता नौशाद खान को राजकोट जाने के लिए नहीं कहते, तो सरफराज खान के पिता अपने बेटे को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए और अनिल कुंबले से टेस्ट कैप लेते नहीं देख पाते।

नौशाद खान भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन सरफराज की पत्नी के साथ निरंजन शाह स्टेडियम में मौजूद रहे।

अपने बेटे को भारतीय कैप लेते हुए देखकर नौशाद की आंखों से आंसू निकल आए। सरफराज ने पदार्पण करते हुए 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

नौशाद इस मैच के लिए राजकोट नहीं आने वाले थे और उनके यहां आने में सूर्यकुमार की अहम भूमिका रही। नौशाद ने मैच के दौरान यह खुलासा किया कि सूर्यकुमार यादव ने उन्हें राजकोट आने के लिए मनाया।

उन्होंने कहा कि शुरुआत में मैंने सोचा कि मैं नहीं आऊंगा, क्योंकि इससे सरफराज पर किसी तरह का दबाव पड़ सकता है और इसके अलावा मुझे थोड़ी सर्दी भी लगी थी। लेकिन सूर्या के कहने से मेरा दिल पिघल गया।

नौशाद ने भारत के सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बात को कमेंट्री पैनल में सभी के साथ साझा किया। सूर्या ने उन्हें कहा कि मैं आपकी भावनाओं को समझ सकता हूं।

लेकिन जब मैंने टेस्ट में डेब्यू किया था और मुझे मेरी टेस्ट कैप मिल रही थी, तो मेरे पिता और मां मेरे पीछे खड़े थे और यह लम्हा बेहद खास था। यह लम्हे बार बार नहीं आते। इसलिए मैं आपको सुझाव देता हूं कि आप जरूर जाओ।

सूर्यकुमार यादव के कहने पर नौशाद ने राजकोट की यात्रा करने का इंतजाम किया। उन्होंने कहा कि सूर्या का यह संदेश मिलने के बाद मैं खुद को आने से नहीं रोक पाया।