भव्य रूप में नजर आएगा माता मनसा देवी मंदिर, करोड़ों की लागत से बनेगा संस्कृत महाविद्यालय

भव्य रूप में नजर आएगा माता मनसा देवी मंदिर, करोड़ों की लागत से बनेगा संस्कृत महाविद्यालय

नकुल जसूजा, चंडीगढ़ : करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र माता मनसा देवी मंदिर को शीघ्र ही एक भव्य रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर परिसर में एक संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। इसी सिलसिले में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने श्राइन बोर्ड की बैठक में लिए फैसलों की कार्रवाई को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी पूजा परिसर में लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने और इसमें उच्च क्वालिटी का सामान उपयोग में लाने के उन्होंने निर्देश दिए है।

गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी पूजा स्थल परिसर में संस्कृत गुरुकुल की स्थापना के लिए दी गई 2 करोड़ रुपए की राशि का सदुपयोग करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी इस राशि को निर्माण कार्य में लगाना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि 4 कनाल 6 मरले भूमि माता मनसा देवी धार्मिक स्थल को दिए जाने पर एचएसवीपी प्रशासक से राशि न लिए जाने के लिए आवेदन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य प्रशासक ने धार्मिक स्थल के लिए यह भूमि निशुल्क देने की बात कही है। बैठक में मोरनी के बास चंडी भोज मटौर मंदिर को श्राइन बोर्ड के अधीन लाने के लिए गांव के लोगों की राय लेने के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई।

हनुमान वाटिका का भी होगा भव्य विकास

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कि माता मनसा देवी कम्पलेक्स में चल रहे शराब के ठेके बन्द कर दिए गए हैं। इसके अलावा हनुमान वाटिका के भव्य विकास के लिए जुलाई माह में टेंडर लगाए जाएंगे। इसके लिए सलाहाकार नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मास्टर प्लान और ड्राइंग अनुसार ही कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा होने की स्थिति में संबंधित पुलिस चैकी इंचार्ज एवं जेई की जिम्मेवारी तय की गई है। इसलिए मंदिर परिसर और वीआईपी गेट के सामने की भूमि जल्द से जल्द खाली करवाई जाए। इसके अलावा झुग्गी भी 5 दिन में हटवाई जाए।

श्राइन बोर्ड चलाएगा वृद्धाश्रम

उन्होंने ने कहा कि माता मनसा देवी परिसर में बनाए गए वृद्धाश्रम को श्राइन बोर्ड द्वारा चलाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने बोर्ड के 5 सदस्यों की कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए है। कालका में काली माता मंदिर को जाने वाली सड़कों पर 2 सिंहद्वार बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की प्रसाद योजना के अंतर्गत कई परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ मेयर कुलभूषण गोयल एवं गैर सरकारी सदस्य विशाल सेठ की संयुक्त कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।