संगरूर: जमीन विवाद में 2 किसान जत्थेबंदी आमने-सामने, 2005 से चल रहा जमीन विवाद

धुरी में जमीन विवाद को लेकर दो किसान जत्थेबंदी आमने-सामने हो गए। इस मामले पर प्रशासन ने दोनों पक्षों से समझौते की अपील की है लेकिन विवाद थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है।

बताया जा रहा कि धुरी के नजदीक गांव जहांगीर में एक जमीन पर सरपंच गुरचरण सिंह का साल 2005 से कब्जा है। वहीं, गुरचरण सिंह का कहना है कि, साल 2006 में उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री कराई थी।

वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि, जमीर पर अवैध कबजा किया गया है। इस मसले को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ।