बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-साउथ अफ्रीका का मैच, दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को

बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-साउथ अफ्रीका का मैच, दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को

SA vs Ind 1st T20 : साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम का पहला टी20 मैट कल यानी 10 दिसंबर को खेला जाना था. लेकिन बारिश ने इस मैच को शुरू ही नहीं होने दिया. एक बार शुरू हुई बारिश ने फिर रुकने का नाम ही नहीं लिया. जिसके चलते टास तक नहीं हो सका. और मैच रद्द हो गया.

सूर्यकुमार है कप्तान

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफा टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें की कप्तान बनाया गया था.

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीटजके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियमस.