Russia-Ukraine War: बेलारूस में रूस और यूक्रेन की बातचीत खत्म, जल्द होगी अगले दौर की बैठक

बेलारूस के गोमेल क्षेत्र में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता समाप्त हो गई है और दूसरे दौर की वार्ता कुछ दिनों में बेलारूसी-पोलिश सीमा पर होगी. स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेडिंस्की ने यूक्रेन के साथ बातचीत के बाद कहा कि “अगले दौर की वार्ता बेलारूसी-पोलिश सीमा पर होगी.”

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने कहा कि रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल दूसरे दौर की बैठक से पहले परामर्श के लिए अपनी राजधानियों में पहुंचेंगे.

वार्ता के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय के प्रमुख सलाहकार ने कहा कि रूस और यूक्रेन ने कुछ प्राथमिकता वाले विषयों की पहचान की है, जिन पर उन्होंने कुछ निर्णयों की रूपरेखा तैयार की है. ज़ेलेंस्की के सहयोगी ने कहा कि रूस और यूक्रेन ने जल्द से जल्द दूसरे दौर की वार्ता आयोजित करने पर चर्चा की.

वहीं, वार्ता के बाद रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने कहा, “हमें ऐसे मुद्दे मिले, जहां हम सहमत होने की उम्मीद कर सकते हैं.” रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रपति पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की ने किया. स्पुतनिक के अनुसार, वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय ने कहा था कि “वार्ता का प्रमुख मुद्दा तत्काल युद्धविराम और यूक्रेन के क्षेत्र से सैनिकों की वापसी है.”

बेलारूस में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों की बैठक के अलावा दोनों देशों ने UNGA के विशेष आपातकालीन सत्र में एक दूसरे पर आरोप लगाए. कीव ने संयुक्त राष्ट्र से आह्वान किया कि मॉस्को उसके खिलाफ जारी आक्रामकता को रोके, तो दूसरी तरफ रूस ने जोर दिया कि उसने शत्रुता की शुरुआत नहीं की और वह युद्ध को समाप्त करना चाहता है.

यूक्रेन के दूत सर्गेई किस्लिट्सिया ने कहा कि रूस को बिना किसी शर्त तत्काल यूक्रेनी क्षेत्रों से अपनी सेना को हटाना चाहिए. वहीं, संयुक्त राष्ट्र में रूसी दूत वसीली नेबेंजिया ने कहा कि ”मौजूदा संकट की जड़” यूक्रेन द्वारा किए गए कार्यों में ही निहित है.