Russia Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से पीएम मोदी ने फोन पर की बात, दोनों के बीच लगभग 35 मिनट तक चली वार्ता

modi_zelenskyy

रूस और यूक्रेन के बीच आज 12वें दिन युद्ध जारी है. इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में चल रहे हालातों को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की. दोनों के बीच फोन कॉल लगभग 35 मिनट तक चली. इस दौरान पीएम ने जेलेंस्की से यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की.

सूत्रों के अनुसार, बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की. वहीं, पीएम ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया.

इसके अलावा पीएम मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन भी मांगा है. बता दें कि युद्ध के इस पड़ाव पर आकर पीएम मोदी का यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात करना काफी अहम माना जा रहा है. वहीं, पीएम आज रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी बातचीत करेंगे.