CM भगवंत मान की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की हुई बैठक, बैठक में गांवों के विकास को लेकर हुई चर्चा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में गांवों के विकास को लेकर कई अहम चर्चाएं हुईं.

इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जल्द ही हम ‘ग्राम-सरकार बैठकें’ करने जा रहे हैं. ये बैठकें जिला स्तर पर होंगी ताकि गांव के लोग सरकार से सीधे संवाद कर सकें और गांवों के विकास की योजनाओं में भागीदार बन सकें.

साथ ही कहा कि आज हमने स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और विभिन्न निगमों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की.हमने आज की बैठक में जिलेवार कुछ कार्यों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने का निर्णय लिया है.

इसमें आवारा पशुओं की देखभाल-पटियाला और बठिंडा, ई-ऑटो – श्री अमृतसर साहिब, ई-वाहन – जालंधर और लुधियाना शामिल हैं. साथ ही शहरों के विकास को लेकर भी चर्चा हुई.