रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास अब भी वापसी के लिए काफी समय: रीस टॉप्ली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास अब भी वापसी के लिए काफी समय: रीस टॉप्ली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा कि बेंगलुरु के विदेशी बल्लेबाजों के पास खराब शुरुआत से उबरने और टीम को पटरी पर लाने के लिए अब भी काफी समय है।

अब तक अपने 5 में से 4 मैच हार चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पर वापसी करने का भारी दबाव है। टीम के विदेशी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं और गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही है।

विराट कोहली ने अब तक 105.33 की औसत से 316 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने विराट का अच्छा साथ नहीं दिया है।

मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सिर्फ 21.80 की औसत से 109 रन बनाए हैं। जबकि स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (32 रन) और कैमरून ग्रीन (68 रन) के संघर्ष ने टीम की परेशानी बढ़ा दी है।

जब टॉप्ली से पूछा गया कि क्या विदेशी बल्लेबाजों की विफलता का असर पड़ा है तो उन्होंने कहा कि आप शायद यह कह सकते हैं कि विराट काफी रन बना रहा हैं और उनके आलावा किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को भी हर किसी के प्रदर्शन को देखने के लिए विशेषज्ञ होने की जरूरत है और कहें कि वे अच्छा नहीं खेले हैं। यह खेल के सभी पहलू हैं और जाहिर तौर पर अब हम 5 मैच खेल चुके हैं।