सोशल मीडिया पर आए दिन सड़कों के टूटने या अचानक से गड्ढे बन जाने का वीडियो सामने आता रहता है। आपको बताए महाराष्ट्र के यवतमाल में शनिवार को एक अंडरग्राउंड पाइपलाइन फूट गई और उसके ऊपर सब पानी-पानी हो गया।
दरअसल प्रेशर इतना ज्यादा था कि सड़क के टुकड़े पानी के साथ 15 फुट ऊपर तक उछल गए। वहीं इस घटना की वजह सड़क से गुजर रही एक स्कूटी सवार महिला घायल भी हो गई। यह पूरा वाकया वहां लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गया। बता दें यह पाइप लाइन यवतमाल में अमृत योजना के तहत बिछाई गई थी। हालांकि, पाइप लाइन पानी के दबाव की वजह से फट गई।
Road Burst: महाराष्ट्र के यवतमाल में पानी के प्रेशर से सड़क फटी, CCTV में कैद हुआ भयानक वीडियो
