आज पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस बना रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति को सलामी देने की परम्परा है। इस बार यह सलामी राष्ट्रपति द्रौपदी पहली बार लेंगी। आज के दिन कर्तव्य पथ पर परेड और झाकियां निकाली जाती है इस बार परेड में राज्यों, विभागों और आर्म्ड फोर्सेस की कुल 27 झांकियां निकाली जाएंगी जिसमें 23 कल्चरल झांकी होगी। बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

गणतंत्र दिवस में राष्ट्रगान के दौरान 21 तोपों की सलामी दिए जाने की परंपरा है। अब तक यह सलामी ब्रिटिश तोपों से दी जाती थी लेकिन इस बार जबलपुर और कानपुर की गन फैक्ट्री में बनी 105MM इंडियन फील्ड गन से सलामी दी जाएगी।

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में 2004 में बनी इंडियन एयरफोर्स की स्पेशल गरुड़ कमांडो फोर्स नजर आएगी। गरुड़ कमांडो टी टेरर ऑपरेशन और एयर-फील्ड डिफेंस में एक्सपर्ट होते हैं। परेड स्थल पर इस बार 6 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे तो वहीं दर्शकों के लिए 24 हेल्प डेस्क बनाई गई हैं।