फरवरी में जून की याद, नारनौल में 35 डिग्री पहुंचा तापमान

हाय गर्मी एक गाना है शायद आपने सुना होगा. लेकिन गाने की तरह मौसम ने अभी से ही अपना रुख दिखाना शुरु कर दिया है. कल कई अलग-अलग जगहों पर गर्मी ने लोगों का पसीना निकाल दिया . हरियाणा में सबसे ज्यादा तापमान नारनौल में दर्ज किया गया जहां तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया. अचानक तापमान बढ़ने के पीछे का कारण हरियाणा से पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद व प्रति चक्रवात के कमजोर होने से मंगलवार को दिनभर हवाओं की दिशा बदलती रही। इस कारण से कहीं तापमान में बढ़ोतरी तो कहीं गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल गया। साथ ही प्रति चक्रवात भी कमजोर पड़ गया। इस कारण से बार-बार हवाओं की दिशा बदलती रही, जिससे मौसम में अस्थिरता बनी हुई है। इसी वजह से प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की गिरावट भी देखने को मिली।


लेकन जिस प्रकार से फरवरी में ही गर्मी आ गई है उससे तो यही अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले महीनों में मुश्किल और भी बढ़ने वाली है.