RBI जल्द देगा UPI के जरिए नकदी जमा करने की सुविधा

भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये नकदी जमा करने वाली मशीन में पैसा जमा की सुविधा देगा। इसके अलावा, पीपीआई (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) कार्ड धारकों को बैंक खाताधारकों की तरह तीसरे पक्ष के यूपीआई ऐप के जरिये यूपीआई भुगतान करने की सुविधा देने का भी प्रस्ताव किया गया है।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा, ‘‘एटीएम में यूपीआई का इस्तेमाल करके कार्ड-रहित नकद निकासी के अनुभव को देखते हुए अब यूपीआई का इस्तेमाल करके नकदी जमा करने वाली मशीन (सीडीएम) में पैसा जमा करने की सुविधा भी देने का प्रस्ताव है।’’

वर्तमान में नकद जमा करने की मशीन में पैसा जमा करने के लिए मुख्य रूप से डेबिट कार्ड का उपयोग किया जाता है।

उन्होंने कहा कि ये कदम ग्राहकों के लिए चीजें सुगम और बैंकों में मुद्रा प्रबंधन प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाएगा।

आरबीआई इन उपायों के बारे में जल्द ही दिशा निर्देश जारी करेगा।