RBI ने बढ़ाई ब्याज दरें, लोन हुआ महंगा, रेपो रेट 4.4 फीसदी हुआ

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो में 40-बेसिस पॉइंट की बढोत्तरी की है। ये दर अब 4.4 फीसदी हो गई है। वहीं सीआरआर में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब यह 4.5% हो गया है।

बता दें कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने 2 मई और 4 मई को एक ऑफ-साइकिल बैठक की। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज बताया कि केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर में 40 बीपीएस बढ़ाने के लिए मतदान किया है।

आरबीआई गवर्नर ने महंगाई को काबू करने पर फोकस की बात कही है। उनका बयान ऐसे समय आया है जब वैश्विक मुद्रास्फीति भारत की रिकवरी के लिए एक चुनौती पेश कर रही है।

बता दें कि यूएस फेडरल रिजर्व रिकॉर्ड मुद्रास्फीति को काबू करने के लिए प्रमुख ब्‍याज दर में 50 आधार अंक की बढ़ोतरी कर सकता है। इससे पहले आरबीआई ने अप्रैल में हुई मौद्रिक समीक्षा बैठक में लगातार 11वीं बार प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था।