इतिहास रचने के लिए तैयार रवि अश्विन, धर्मशाला में खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट

इतिहास रचने के लिए तैयार रवि अश्विन, धर्मशाला में खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर के ट्रनिंग प्वाइंट को याद किया। इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू हो रहे सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में अश्विन अपने करियर के 100 टेस्ट पूरे करेंगे।

उन्होंने मंगलवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ 2012 की सीरीज उनके करियर का निर्णायक मोड़ थी, जिससे उन्हें अपनी गलतियों को सुधारने में मदद मिली।

इंग्लैंड ने वह सीरीज 2-1 से जीती थी, जो भारत में 1984-85 के बाद सीरीज में उसकी पहली जीत थी। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की उस सीरीज में 14 विकेट झटके थे।

बता दें, अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर होंगे। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने पिछले साल दिल्ली में भारत की ओर से अपना 100वां टेस्ट खेला था।