Corona Virus In India: कोरोना के मामलों में हो रही तेजी से वृद्धि, एक्टिव केस 40 हजार के पार

देश में कोरोना के मामलों में रोजाना तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड़ पर है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोविड के 7,830 नए केस दर्ज हुए है।

वहीं, इन नए मामलों के बाद अब देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 40,215 हो गए है। बता दें कि, कोरोना के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे है ये एक चिंता का विषय है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में कोरोना को मात देने वालों मरीजों की संख्या बढ़कर 4,42,04,771 हो गई और मृत्यु दर 1.19 फीसद है।