Bollywood: 100 करोड़ में शामिल होने वाली है रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार'

सिनेमाघरों में इस समय दर्शकों के मनोरंजन के लिए नई मूवी आ गई है। एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ होली पर रिलीज हुई थी तब से बॉक्स ऑफिस में फिल्म अच्छी कमाई कर रहे है। फिल्म वर्किंग-डे पर भी अच्छी कमाई कर रही है।
फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है और फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में है। वहीं, मंगलवार को फिल्म ने तकरीबन 6.05 करोड़ की कमाई की, इस हिसाब से फिल्म का पूरा कलेक्शन अब 82.34 करोड़ का हो गया है।
बता दें कि, इस फिल्म का बजट तकरीबन 95 करोड़ का है लेकिन अभी जिस तरह से मूवी को रिस्पॉन्स मिल रहा है उस हिसाब से वीकेंड पर यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
वीकेंड में मिल सकती है टक्कर
रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की वीकेंड पर राह आसान नहीं होने वाली है क्योंकि, शुक्रवार को सिनेमाघरों में दो नई मूवी आने वाली है। पहली है कपिल शर्मा की ज्विगाटो और दूसरी नी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे है।