देश भर में रामनवमी की धूम, जगह-जगह पर गूंजे जय श्री राम के नारे

देश भर में आज राम नवमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। रामनवमी के अवसर पर देश के कई अलग-अलग इलाकों में शोभा यात्रा भी निकाली जा रही है। देश के कई मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं भी भीड़ उमड़ती नजर आई। दिल्ली के जहांगीर पूरी में संवेदनशील इलाका होने के कारण यहां दिल्ली पुलिस ने शोभायात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी थी जिसके बावजूद यहां राम भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली जिससे की इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है हालांकि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं साथ ही ड्रोन कैमरे से भी इलाके पर नजर रखी जा रही है।

हरियाणा CM मनोहर लाल ने किए माता मनसा देवी के दर्शन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज राम नवमी के पावन अवसर पर पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में देवी की पूजा-अराधना की साथ ही उन्होंने यहां प्रदेश वासियों के लिए सुख-समृद्धि की मनोकामना भी की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देश वासियों को रावनवमी की शुभकामनाएं दी।

CM योगी ने किया कन्या पूजन

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में बाबा गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा की साथ ही उन्होंने यहां कन्या पूजन कर प्रसाद भी वितरित किया। उन्होंने इस मौके कहा कि अयोध्या में श्री रामजन्मोत्सव का कार्यक्रम पूरे भव्यता के साथ लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ है। हर देव मंदिर में काफी उत्साह है। कल से लेकर अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या धाम पर पहुंचे हैं।