राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही संसद के बजट सत्र का समापन हो गया।

अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह संसद का आखिरी सत्र था। बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ‘छोटे लेकिन महत्वपूर्ण सत्र’ में सदन नौ दिनों तक बैठा जिसमें सांसदों के 90 तारांकित और 960 अतारांकित प्रश्नों के जवाब देने के अलावा सार्वजनिक महत्व के 116 मुद्दों पर चर्चा हुई। ”सत्र के दौरान कुल उत्पादकता 137 प्रतिशत रही।’’

उन्होंने सदस्यों से कहा कि भारत जीवन के सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है और वे अपार संभावनाओं के युग में हैं। उन्होंने देश के निरंतर विकास में सदस्यों से योगदान देने का आग्रह किया।

सभापति ने आगे कहा, ‘‘राज्यसभा के 263वें सत्र का समापन हो रहा है। आम चुनाव से पहले यह अंतिम सत्र है, जो लोकतंत्र की जननी में लोकतंत्र का सच्चा उत्सव है।’’