हिमाचल में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की

हिमाचल प्रदेश में जून महीने में 30 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। वहीं, ऊना जिले के हरोली में आज सुबह हुई बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। पानी का बहाव इतना तेज है कि एक स्कॉर्पियो कार बह गई और कई घरों में पानी भी घुस गया।

वहीं, शिमला मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, पर्यटकों से सवाधानी बरतने और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में न जाने की अपील की है। विभाग ने भारी बारिश के कारण प्रदेश में कई सड़के और रास्तों के बंद होने की संभावना जताई है।