हिमाचल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बारिश के बाद चंडीगढ़-शिमला फोरलेन बंद

हिमाचल के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच बारिश के बाद चंडीगढ़-शिमला फोरलेन को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से हाईवे पर वाहनों को खाली करवाना पड़ा। वहीं, शिमला के विजयनगर में पानी घुसने के बाद रात में दो घरों को खाली करवाना पड़ा।

बता दें कि, हिमाचल में अगले 2 दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए यहां स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। उधर सोलन, शिमला, सिरमौर, हमीरपुर, ऊना, मंडी, कांगड़ा जिले में भारी से भारी बारिश और चंबा, कुल्लू, किन्नौर के साथ-साथ लाहौल स्पीति में भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है।

बारिश की चेतावनी के बाद सरकार ने लोगों को उफनते हुए नदी-नालों और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में गैर जरूरी यात्राएं टालने की सलाह दी है।