पंजाब-हरियाणा में बारिश ने मौसम को बनाया सुहाना, तापमान में हुई गिरावट

पंजाब-हरियाणा में बारिश का दौर लगातार जारी है. दोनों ही राज्यों के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही है. वहीं, बारिश के साथ कई जगहों पर तेज हवाएं भी चल रही है. जबकि, कुछ जगहों पर बादल छाए रहने से मौसम सुहावना बना हुआ है।

बता दें कि, बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, और तेज हवाएं चलने के कारण कुछ जगहों पर बिजली के खंभे गिर गए हैं जिससे बिजली की सप्लाई भी बाधित हुई है. वहीं, चंडीगढ़ में आज का तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 26 डिग्री सेल्सियस,पटियाला में 25.4, लुधियाना में 32.2 डिग्री, अबाला में 23.2 डिग्री, हिसार में 26.4 डिग्री, करनाल में 20.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

हरियाणा पंजाब में सबसे कम तापमान करनाल में दर्ज किया गया.वहीं सबसे अधिक तापमान लुधियाना में दर्ज किया गया.चंड़ीगढ मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि चंड़ीगढ़ में 30 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है.