हरियाणा के कई जिलों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तर भारत के कई राज्यों में प्री मॉनसून बारिश का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा के कई जगहों पर शनिवार रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो कई जगहों पर ये बारिश आफत भी साबित हो रही है.

साइबर सिटी गुरुग्राम में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की समस्या आई. उधर बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इस दौरान एक कार पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई.

इसके साथ ही अंबाला और इंद्री में भी बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के बाद यहां भी कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखी गई.