दिल्ली-NCR में आज भी बारिश का अलर्ट, कल हुई थी रिकॉर्ड तोड़ बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR में बीते कल झमाझम रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई, इस भारी बारिश के कारण पूरी दिल्ली में जल भराव देखने को मिला जिससे की लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 133.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है गौरतलब हो कि दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 266.2 मिलीमीटर बारिश 21 जुलाई 1958 को हुई थी। दिल्ली में शनिवार को हुई मानसून की पहली भारी बारिश ने पिछले 20 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। राजधानी दिल्ली में आज (रविवार) सुबह से ही कई इलाकों में रुक-रुक बारिश हो रही है।