पंजाब के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, मानसा में बाढ़ ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

मौसम विभाग ने पंजाब के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच मानसा में बाढ़ के बाद बने हालात से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मानसा के पास घग्गर नदी पर बने चांदपुरा बांध में दरार पड़ने से स्थिति और ज्यादा खराब हो चुके हैं. बांध टूटने के बाद यहां के कई गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है.

इसके साथ ही प्रशासन की ओर से लोगों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि वो नदी के किनारों से दूर रहें, इसके साथ ही तलवंडी साबो में अधिकारियों को भी सख्त निर्देश किए गये हैं.