हिमाचल समेत 12 राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

देश के कई राज्यों में मॉनसून पूरी तरह से अपना असर दिखा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश समेत 12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्यों की बात करें तो गुजरात में लगातार हो रही बारिश की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि, जूनागढ़, कच्छ, जामनगर और नवसारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए है। यहां रेस्क्यू टीमें लगातार ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है। हिमाचल प्रदेश की स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से बीते एक हफ्ते में 24 लोगों की मौत हो गई।

वहीं, इस दौरान लैंड स्लाइड जैसी घटनाओं की वजह से 350 से ज्यादा मवेशी मारे गए है। इसके अलावा उत्तराखंड के चमोली में लैंडस्लाइड के चलते बद्रीनाथ हाईवे को बंद कर दिया गया है।