Railway Recruitment 2023: ग्रेजुएट पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, रेलवे में निकली भर्ती, 1.6 लाख तक मिलेगी सैलरी

Railway Recruitment 2023: ग्रेजुएट पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, रेलवे में निकली भर्ती, 1.6 लाख तक मिलेगी सैलरी

Railway Recruitment 2023: यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल रेल विकास निगम लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स ईमेल से आवेदन कर सकते हैं.

19 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

बतां दें कि रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) की तरफ से असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर 2023 से शुरू हो गई है. वहीं, आवेदन की अंतिम तारिख 19 नवंबर 2023 है. इसलिए जल्द आवेदन करें.

ईमेल से करना होगा आवेदन

रेवले में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को नोटिफिकेशन में दिए गए आइडी पर ईमेल पर भेजना होगा.

यहां उम्मीदवारों को इस बात पर ध्यान देना होगा कि हर एक पदों के लिए अलग-अलग ईमेल आइडी जारी की गई है. उम्मीदवारों को अपने पदों के अनुसार ईमेल आइडी पर भेजना होगा.

आवेदन के लिए अनुभव भी है जरूरी

रेल विकास निगम लिमिटेड में मैनेजर के 9 पदों के साथ ही ही डिप्टी मैनेजर के 16 पद और असिस्टेंट मैनेजर के लिए 25 पदों समेत कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पर आवेदन करने के लिए पदों के लिए संबंधित स्ट्रीम में न्यूनतम 50 फीसदी अंको के साथ फुल टाइम ग्रेजुएट होने चाहिए.

असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए. साथ ही डिप्टी मैनेजर के लिए कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए.

इसके अलावा मैनेजर पदों के लिए न्यूनतम 9 साल का अनुभव होना चाहिए. मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2023 के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.