रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर हादसे के बारे में दी जानकारी, घटना के पीछे बताई ये वजह

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर हादसे में चल रही मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मरम्मत कार्य चल रहा है, कल प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम चल रहा है। कल रात एक ट्रैक का काम लगभग पूरा हो गया। आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने की कोशिश रहेगी. सभी डिब्बों को हटा दिया गया है. शवों को निकाल लिया गया है। कार्य तेजी से चल रहा है। कोशिश है की बुधवार की सुबह तक सामान्य रूट चालू हो जाए.

इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है,हादसे के कारण का पता लग गया है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है. साथ ही रेल मंत्री ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है.

आपको बता दें कि बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो गई वहीं 11 सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं.