Rahul Gandhi ने की मिशन पंजाब की शुरुआत, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने पंजाब मिशन की शुरूआत कर दी है। आज राहुल ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और लंगर भी खाया। इसके बाद राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजद थे। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद राहुल ने जमीन पर बैठकर लंगर भी खाया। राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट करके लिखा, ”हरमंदिर साहिब में पंजाब के भविष्य के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ प्रार्थना की। साथ बैठके लंगर का प्रसाद खाया।”

बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 109 उम्मीदवारों की घोषणा की है। आठ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी बाकी है। निर्वाचन आयोग ने पंजाब समेत पांच चुनावी राज्यों में रैलियों और रोड शो पर लगी रोक को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है।