Punjabi actor अमृतपाल छोटू का निधन, PFTAA ने शेयर की जानकारी,कहा-‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अभिनेता अमृतपाल छोटू नहीं रहे।

अमृतपास सिंह छोटू का हुआ निधन

पंजाबी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, आपको बता दें पंजाबी अभिनेता अमृतपाल छोटू का निधन हो गया है। अमृतपाल छोटू के निधन की जानकारी PFTAA (पंजाबी फिल्म एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। PFTAA पंजाबी फिल्म एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन ने जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अभिनेता अमृतपाल छोटू नहीं रहे।

आपको बता दें जानकारी के लिए की अभिनेता अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते थे और उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों जैसे सरदारजी, सरदार जी 2, मैरिज दा गैरेज अन्य में काम किया है और उनकी ये फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है।

साथ ही अमृतपाल सिंह के साथ काम कर चुके कलाकारों ने दुख भी जताया है और कहा कि अमृतपाल सिंह का निधन पंजाबी और हिंदी सिनेमा को कभी न पूरा होने वाला घाटा है और अमृतपाल सिंह का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ के सेक्टर पच्चीस के श्मशान घाट में किया गया ।

अमृतपाल सिंह लंबे समय तक MH ONE टीम के साथ भी जुड़े रहे हैं। वह MH ONE के कई कार्यक्रमों का हिस्सा रहे, MH ONE परिवार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है।