Punjab: युवाओं को फ्री में मिलेगी इंग्लिश की ट्रेनिग, शिक्षा विभाग-ब्रिटिश काउंसिल के बीच MoU साइन

पंजाब में युवाओं को सक्षम बनाने के लिए मान सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में सीएम की अगुवाई वाली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब युवाओं को फ्री में इंग्लिश की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए पंजाब उच्च शिक्षा विभाग और ब्रिटिश काउंसिल के बीच एमओयू साइन हुआ है।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि, ‘आज हमारी सरकार ने युवाओं के लिए एक पहल की है, हमने ब्रिटिश उप उच्चायुक्त के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके तहत हम हर साल सरकारी कॉलेजों के 5000 छात्रों को ‘काम के लिए अंग्रेजी’ पाठ्यक्रम संचालित करेंगे जो हर क्षेत्र में युवाओं के लिए मददगार साबित होगा… हम चाहते हैं कि हमारे युवा हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें’