Punjab Weather Update: Heat Wave को लेकर IMD ने जारी की चेतावनी

पंजाब में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। 3-4 दिनों से लगातार तापमान में इजाफा हो रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि, अभी आने वाले 2 दिनों के अंदर तापमान में और इजाफा होगा।

बता दें कि, भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब में हीटवेव (Heat Wave) को लेकर अलर्ट जारी किया है और इससे बचने के उपाय अपनाने की सलाह दी है। वहीं, दोपहर में 12 बजे से 3 बजे तक लोगों को बेवजह बाहर ना निकलने के निर्देश दिए है।

आपको बता दें कि, गुरुवार को फरीदकोट जिला पंजाब का सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।