पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाब की है और पंजाब की ही रहेगी: CM भगवंत मान

पंजाब यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर आज चंडीगढ़ में अहम बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल हुए. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाब की है और पंजाब की ही रहेगी.

मुख्यमंत्री ने आगे बताते हुए कहा कि 1970 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल ने स्वैच्छा से इस पर हरियाणा का हिस्सा छोड़ दिया.आज 40प्रतिशत हिस्सा पंजाब देता है जबकि 60 प्रतिशत केंद्र देता है.

मान ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो मैंने दो पत्र 8 मार्च 2022 को गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखे। जिसमें मैंने लिखा कि इसे सेंटर यूनिवर्सिटी बनाए जाने की कोशिश न की जाए. विधानसभा में 30जून2022 को रेसोलुशन पास किया कि पंजाब univesrsity इंटरस्टेट बॉडी ऐसे के ऐसे रहेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब युनिवर्सिटी के साथ 175 कॉलेज है 30 कॉलेज यूटी के है.अब हरियाणा का सीनेट में कोई हिस्सा नही है. हरियाणा इसमें इनडाइरेक्ट एंट्री चाहता है.जिसके लिए हमने साफ मना कर दिया है.हरियाणा अपनी यूनिवर्सिटी पंचकूला या कहीं और बना लें. हमारी तरफ से इसके लिए साफ मना है हम हरियाणा के छात्रों को यहाँ पढ़ाई के लिए नहीं रोकते जबकिं कई और राज्यों से भी छात्र यहां पढ़ाई के लिए आते है.